तीन महीने से नहीं मिल रहा गुड़-चना, ग्रामीणों ने विधायक से की शिकायत: जगदलपुर : बस्तर ब्लॉक के झारतरई ग्राम पंचायत में शुक्रवार को शासकीय द...
- Advertisement -
![]()
तीन महीने से नहीं मिल रहा गुड़-चना, ग्रामीणों ने विधायक से की शिकायत:
जगदलपुर : बस्तर ब्लॉक के झारतरई ग्राम पंचायत में शुक्रवार को शासकीय दुकान निरीक्षण पर पहुंचे बस्तर विधायक को ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पिछले तीन महीनों से गुड़ और चना नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों की इस शिकायत पर विधायक ने गंभीर नाराजगी जताई और जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया।
विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि शासकीय राशन व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में राशन वितरण में पारदर्शिता और नियमितता सुनिश्चित की जाएगी।
यह घटना उस समय सामने आई जब बस्तर में सुशासन तिहार से अलग जनसंवाद कार्यक्रम के तहत विधायक क्षेत्र भ्रमण पर थे।
कोई टिप्पणी नहीं