छत्तीसगढ़ में RTE प्रवेश पर हाईकोर्ट सख्त: 1626 शिकायतों में से 1585 का निपटारा, 19 लंबित; कोर्ट ने मांगा विस्तृत जवाब: रायपुर : छत्तीसगढ...
छत्तीसगढ़ में RTE प्रवेश पर हाईकोर्ट सख्त: 1626 शिकायतों में से 1585 का निपटारा, 19 लंबित; कोर्ट ने मांगा विस्तृत जवाब:
रायपुर : छत्तीसगढ़ में राइट टू एजुकेशन एक्ट (RTE) के तहत स्कूलों में प्रवेश को लेकर सामने आईं गड़बड़ियों पर हाईकोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई हुई। जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग ने शपथपत्र दाखिल कर बताया कि अब तक कुल 1626 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 1585 मामलों का समाधान किया जा चुका है। 19 शिकायतें फिलहाल लंबित हैं।
स्कूल शिक्षा सचिव ने हलफनामे में कहा कि विभाग ने अधिकतर शिकायतों का समय पर निपटारा किया है। हालांकि कोर्ट ने इस पर असंतोष जताते हुए पूछा कि किस प्रक्रिया के तहत इन शिकायतों का निराकरण किया गया है। साथ ही विभाग से मामलेवार विवरण और निराकरण की प्रक्रिया स्पष्ट करने को कहा है।
याचिकाकर्ता का आरोप है कि कई निजी स्कूलों ने RTE के नियमों की अनदेखी करते हुए पात्र बच्चों को प्रवेश से वंचित किया, जबकि कुछ स्कूलों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर छात्रों को एडमिशन दे दिया। अब कोर्ट पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और अगली सुनवाई में और कड़े सवाल किए जा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं