जगदलपुर : वेलुवन बुद्ध विहार, जगदलपुर में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को बुद्ध जयंती समारोह अत्यंत श्रद्धा और सामाजिक समरसता के स...
जगदलपुर : वेलुवन बुद्ध विहार, जगदलपुर में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को बुद्ध जयंती समारोह अत्यंत श्रद्धा और सामाजिक समरसता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बौद्ध अनुयायियों के साथ विभिन्न धर्मों व समुदायों के लोगों ने भाग लेकर मानवीय एकता का संदेश दिया।
समारोह की शुरुआत त्रिशरण और पंचशील के सामूहिक पठन से हुई। मुख्य अतिथि महापौर संजय पांडे, सभापति खेम सिंह देवांगन और एम.आई.सी. सदस्यों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने बुद्ध के करुणा, शांति और अहिंसा आधारित सिद्धांतों को आज के समय की ज़रूरत बताया।
महापौर श्री पांडे ने बुद्ध विहार परिसर की समस्याओं जैसे जलभराव, साफ-सफाई, मेडिटेशन हॉल की आवश्यकता आदि पर संज्ञान लेते हुए स्थल का निरीक्षण किया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। एम.आई.सी. सदस्यों ने भी आगामी वर्षा ऋतु से पहले समस्याओं को प्राथमिकता देने की बात कही।
बौद्ध समाज के अध्यक्ष पी.डी. मेश्राम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शहर में स्थित एकमात्र बुद्ध विहार की ज़रूरतों को प्रमुखता से रखा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रही।
महिला मंडल द्वारा बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और मनोरंजक खेलों का आयोजन कर पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भोजन, मिष्ठान और शरबत वितरण की व्यवस्था समाज द्वारा की गई।
कार्यक्रम में डी.पी. हरवाल, राहुल गौरखेडे, सुचित्रा रंगारी, विजय बोरकर, डॉ. मनीष मेश्राम, रामप्रसाद बौद्ध, रागिनी गणवीर, सतीश वानखेड़े, मोना सहारे सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
यह कार्यक्रम न केवल बौद्ध धर्म की शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार का माध्यम बना, बल्कि सामूहिक सद्भाव और सेवा के आदर्शों का भी प्रतीक रहा।
कोई टिप्पणी नहीं