देशभर में 150 करोड़ की ठगी करने वाला फर्जी NGO गैंग बेनकाब: मास्टरमाइंड दंपती दिल्ली से गिरफ्तार, 26 फ्लैट और रेंज रोवर जब्त: जशपुर : पुल...
देशभर में 150 करोड़ की ठगी करने वाला फर्जी NGO गैंग बेनकाब: मास्टरमाइंड दंपती दिल्ली से गिरफ्तार, 26 फ्लैट और रेंज रोवर जब्त:
जशपुर : पुलिस ने फर्जी NGO बनाकर देशभर में 150 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह का मास्टरमाइंड अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से गिरफ्तार हुआ है। जांच में खुलासा हुआ कि ये गैंग कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड से सरकारी सप्लाई के नाम पर ठेके दिलवाता था और फिर फर्जी एनजीओ के जरिए रकम हड़प लेता था।
अब तक की जांच में सामने आया है कि गिरोह ने देश के 15 राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया। ठगी की कमाई से दिल्ली और लखनऊ में 26 फ्लैट खरीदे गए, साथ ही एक लग्जरी रेंज रोवर भी जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी खुद को बड़े सामाजिक संगठन का पदाधिकारी बताकर कंपनियों और संस्थाओं को भरोसे में लेते थे।
जशपुर पुलिस ने साइबर सेल और दिल्ली पुलिस के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं