Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

बैलाडीला की तलहटी में विकास की दस्तक: हिरोली से बैनपाल तक बनेगी सड़क, लावा-पुरेंगेल भी होंगे मुख्यधारा से जुड़े

  बैलाडीला की तलहटी में विकास की दस्तक: हिरोली से बैनपाल तक बनेगी सड़क, लावा-पुरेंगेल भी होंगे मुख्यधारा से जुड़े: दंतेवाड़ा :  विकास की रफ्...

 बैलाडीला की तलहटी में विकास की दस्तक: हिरोली से बैनपाल तक बनेगी सड़क, लावा-पुरेंगेल भी होंगे मुख्यधारा से जुड़े:

दंतेवाड़ा : विकास की रफ्तार अब उन इलाकों की ओर भी बढ़ रही है जहाँ अब तक सिर्फ पगडंडियाँ थीं। कुआकोंडा ब्लॉक के हिरोली से बैनपाल तक अब सात किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी, जिससे नक्सल प्रभावित लावा और पुरेंगेल गांव भी मुख्य सड़क मार्ग से जुड़ सकेंगे। यह खबर उन ग्रामीणों के लिए एक नई सुबह की तरह है जो अब तक पहाड़ों और खतरों के बीच जी रहे थे।

बैलाडीला पर्वत श्रृंखला के पीछे बसे इन गांवों तक अब तक सरकारी पहुंच ना के बराबर थी। नक्सली दहशत के चलते सरकारी अमला इन क्षेत्रों से दूरी बनाए रखता था। लेकिन अब जिले के कलेक्टर के नेतृत्व में इन दुर्गम गांवों को विकास की राह पर लाने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है। सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और हिरोली से बैनपाल तक की पगडंडी पर सड़क निर्माण की तैयारी हो रही है।

इस नई सड़क के बनने से न सिर्फ आवागमन आसान होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में भी इन गांवों को नया जीवन मिलेगा। ग्रामीणों में इसे लेकर उत्साह का माहौल है, और उन्हें उम्मीद है कि अब उनके बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए गांव छोड़कर पलायन नहीं करना पड़ेगा।



कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket