कलेक्टर लीना मंडावी की सख्त कार्यशैली: सुशासन तिहार के आवेदनों और खरीफ की तैयारियों पर दिया फोकस: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले की कलेक्टर...
कलेक्टर लीना मंडावी की सख्त कार्यशैली: सुशासन तिहार के आवेदनों और खरीफ की तैयारियों पर दिया फोकस:
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सोमवार को अरपा सभा कक्ष में समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त जनशिकायतों और आवेदनों की गहन समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जनता से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। साथ ही, खरीफ फसल की तैयारी को लेकर कृषि विभाग और संबंधित अधिकारियों को समय रहते समुचित योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा, "समय पर निर्णय और कार्रवाई ही सुशासन की असली पहचान है। सभी अधिकारी अपने कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता लाएं।" बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, कृषि सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं