11 साल बाद छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल का चुनाव: 30 सितंबर को 25 हजार वकील करेंगे वोटिंग, नए वकीलों से मांगा गया डिक्लेरेशन: रायपुर: छत्ती...
11 साल बाद छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल का चुनाव: 30 सितंबर को 25 हजार वकील करेंगे वोटिंग, नए वकीलों से मांगा गया डिक्लेरेशन:
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 11 साल बाद स्टेट बार काउंसिल के चुनाव होने जा रहे हैं। इस बार करीब 25 हजार अधिवक्ता नई काउंसिल के 25 सदस्यों का चुनाव करेंगे। मतदान 30 सितंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में होगा, जिसकी निगरानी जिला न्यायाधीश करेंगे।
चुनाव की प्रक्रिया को लेकर निर्वाचन व्यवस्था तय कर दी गई है। खास बात ये है कि हाल ही में रजिस्टर्ड नए वकीलों से डिक्लेरेशन फॉर्म मांगा गया है, ताकि उनकी योग्यता और पात्रता की पुष्टि की जा सके।
कई वर्षों से लंबित यह चुनाव वकीलों के लिए खास मायने रखता है, क्योंकि स्टेट बार काउंसिल अधिवक्ताओं के हितों की सबसे बड़ी प्रतिनिधि संस्था होती है। अब देखना होगा कि इस लंबे अंतराल के बाद बार का नेतृत्व किसके हाथों में जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं