Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

चना घोटाले पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई! सरपंच, सचिव और विक्रेता को नोटिस, जवाब के लिए तीन दिन की मोहलत

  चना घोटाले पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई! सरपंच, सचिव और विक्रेता को नोटिस, जवाब के लिए तीन दिन की मोहलत: जगदलपुर (छत्तीसगढ़): बकावंड विकासख...

 

चना घोटाले पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई! सरपंच, सचिव और विक्रेता को नोटिस, जवाब के लिए तीन दिन की मोहलत:

जगदलपुर (छत्तीसगढ़): बकावंड विकासखंड की राशन दुकानों में हुए चना वितरण घोटाले को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। तारापुर गांव में उपभोक्ताओं को तय मात्रा से कम चना दिए जाने और बचे हुए चने की कालाबाजारी की शिकायतों ने शासन को सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया है।


कलेक्टर तक पहुँची ग्रामीणों की आवाज़

ग्रामीणों ने बस्तर कलेक्टर हरिस एस. से शिकायत की कि तारापुर और बनियागांव की राशन दुकानों में जनवरी से मार्च तक चना वितरित ही नहीं किया गया। अप्रैल में जब चार माह का चना एक साथ आया, तो भी केवल दो पैकेट प्रति कार्ड दिया गया, जबकि नियमानुसार छह पैकेट मिलने चाहिए थे।


जांच में खुली गड़बड़ियों की परतें

कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य निरीक्षक हेमंत भट्टाचार्य द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि तारापुर में वितरण में गंभीर अनियमितताएं की गई हैं। प्राथमिक जांच के बाद एसडीएम ने सरपंच, ग्राम सचिव और पीडीएस विक्रेता को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है।


बनियागांव में भी संदेह, जांच जारी

जहां तारापुर में कालाबाजारी की पुष्टि हो चुकी है, वहीं बनियागांव की जांच अब भी चल रही है। आशंका है कि खाद्यान्न माफिया का एक संगठित नेटवर्क इन घोटालों के पीछे काम कर रहा है।


क्या कहते हैं अधिकारी?

अधिकारियों का कहना है कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिला, तो आगे की कार्रवाई में निलंबन और आपराधिक प्रकरण दर्ज करने जैसे कदम उठाए जा सकते हैं।





कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket