धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु एकजुटता का आह्वान: पं. विनायक शर्मा: सुकमा : संकल्प सनातन 2025 के तहत सुकमा में आयोजित धर्मसभा में राजस्था...
धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु एकजुटता का आह्वान: पं. विनायक शर्मा:
सुकमा : संकल्प सनातन 2025 के तहत सुकमा में आयोजित धर्मसभा में राजस्थान से पधारे प्रख्यात विद्वान पं. विनायक शर्मा ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए समाज को एकजुट होने का संदेश दिया।
धर्मसभा की शुरुआत पं. शर्मा के भूदेवी मंदिर (रामाराम) दर्शन से हुई, जिसे त्रेता युग से जुड़ा प्राचीन स्थल माना जाता है। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने सभा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, “सनातन धर्म मात्र पूजा-पद्धति नहीं, बल्कि जीवन जीने की महान परंपरा है, जिसकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है।”
उन्होंने युवाओं से सनातन मूल्यों की ओर लौटने और संस्कृति को आत्मसात करने का आह्वान किया। धर्मसभा में स्थानीय संतों, समाजसेवियों और बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक जागरूकता फैलाना और सनातन संस्कृति को मजबूती देना था।
धर्मसभा के अंत में देश की एकता, अखंडता और धर्म-संरक्षण के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई। आयोजकों ने बताया कि संकल्प सनातन 2025 के तहत पूरे भारत में ऐसे आयोजन किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं