पेड़ों को नई ज़िंदगी दे रहे हैं बड़ेकनेरा के युवा ड्रिप लगाकर कर रहे ‘ग्रीन इलाज’: कोंडागांव : ज़िले के ग्राम बड़ेकनेरा के युवाओं ने पर्याव...
पेड़ों को नई ज़िंदगी दे रहे हैं बड़ेकनेरा के युवा
ड्रिप लगाकर कर रहे ‘ग्रीन इलाज’:
कोंडागांव : ज़िले के ग्राम बड़ेकनेरा के युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण की अनोखी मिसाल पेश की है। जहां एक ओर पेड़ों की कटाई और लकड़ी तस्करी की खबरें आम हैं, वहीं यहां के युवा पेड़ों की मरहम-पट्टी कर उन्हें "ड्रिप" चढ़ा रहे हैं — बिल्कुल इंसानों की तरह इलाज कर रहे हैं।
सूखते पेड़ों को बचाने के लिए ये युवा टंकियों और पाइप की मदद से पानी की बूंद-बूंद उनकी जड़ों तक पहुंचा रहे हैं। जंगल के पेड़ों में कहीं घाव दिखा तो उस पर दवा लगाकर पट्टी बांध दी जाती है। यह काम न तो सरकार के कहने पर हो रहा है, न किसी एनजीओ के दबाव में — यह सब कुछ गांव के युवाओं की अपनी सोच और मेहनत से हो रहा है।
गांव वालों का मानना है कि जंगल उनका जीवन है। पेड़ रहेंगे तो पानी रहेगा, ज़मीन उपजाऊ रहेगी और मौसम भी संतुलित रहेगा। इसलिए पेड़ों को सिर्फ बचाना नहीं, उन्हें जीने लायक बनाना भी जरूरी है।
कोई टिप्पणी नहीं