5 करोड़ साइबर ठगी में महिला गिरफ्तार: भिलाई की केनरा बैंक शाखा में 111 संदिग्ध खाते, 110 और की तलाश: भिलाई : वैशाली नगर स्थित केनरा बैंक ...
5 करोड़ साइबर ठगी में महिला गिरफ्तार: भिलाई की केनरा बैंक शाखा में 111 संदिग्ध खाते, 110 और की तलाश:
भिलाई : वैशाली नगर स्थित केनरा बैंक में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने 5 करोड़ की संदिग्ध ट्रांजैक्शन में शामिल एक महिला उमा शर्मा को गिरफ्तार किया है। उमा के खाते में यह रकम साइबर फ्रॉड के जरिए आई थी, जिसे बाद में एक कॉर्पोरेट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया।
जांच में सामने आया कि बैंक की उसी शाखा में ऐसे 111 खातों का संचालन हो रहा है, जिनका उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर अपराधों के लिए किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस 110 अन्य अकाउंट होल्डर्स की तलाश कर रही है।
साइबर सेल की टीम अब ट्रांजैक्शन की पूरी चेन को खंगाल रही है। शुरुआती जांच से यह स्पष्ट है कि पूरा मामला सुनियोजित नेटवर्क का हिस्सा है, जो फर्जी खातों के जरिए ठगी की रकम को घुमा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
पुलिस और साइबर विशेषज्ञों की टीम मिलकर खाताधारकों की पृष्ठभूमि, केवाईसी दस्तावेजों और ट्रांजैक्शन की जांच में जुटी है। मामला गंभीर है और इसकी जड़ें राज्य से बाहर तक फैली हो सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं