जहां ब्लास्ट में विधायक की गई थी जान, श्यामगिरी की सड़क अब तक अधूरी दंतेवाड़ा : जिले के श्यामगिरी गांव में जहां 2019 में नक्सली हमले में ...
- Advertisement -
![]()
जहां ब्लास्ट में विधायक की गई थी जान, श्यामगिरी की सड़क अब तक अधूरी
दंतेवाड़ा : जिले के श्यामगिरी गांव में जहां 2019 में नक्सली हमले में तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी की मौत हुई थी, वहां आज भी पक्की सड़क नहीं बन पाई है। सुरक्षा कारणों और लापरवाही के चलते यह इलाका अब भी विकास से दूर है। पांच साल बाद भी हालात जस के तस हैं – न सड़क, न सुविधा।
स्थानीय लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि जिस जगह पर बड़ा हमला हुआ था और जहां सुरक्षा सबसे जरूरी है, वहां अब तक बुनियादी सुविधाएं क्यों नहीं पहुंचीं। प्रशासन और नेताओं की कई घोषणाओं के बावजूद श्यामगिरी आज भी उपेक्षित है।
क्या यही है विकास का चेहरा?
कोई टिप्पणी नहीं