बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, आठ वाहन बरामद: बैकुंठपुर : पुलिस ने बाइक चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बड़ी कार्रवाई कर...
बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, आठ वाहन बरामद:
बैकुंठपुर : पुलिस ने बाइक चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल आठ चोरी की गई बाइकें बरामद की गई हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि बीते कुछ समय से इलाके में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। संदेह के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई, जिसने जांच और निगरानी के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदातों को कबूल किया।
बरामद बाइकें अलग-अलग स्थानों से चुराई गई थीं, जिनमें से कुछ की शिकायतें पहले से थाने में दर्ज थीं। पुलिस अब इनसे जुड़े पुराने मामलों की कड़ियां भी जोड़ रही है।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता पर बधाई दी है और जनता से अपील की है कि वे अपने वाहन की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें।
कोई टिप्पणी नहीं