जैन समाज की सेवा मिसाल बनी: कवर्धा में टीबी के 50 मरीजों को बांटे पोषण किट: कवर्धा : मानवता और सेवा का एक सुंदर उदाहरण पेश करते हुए जैन स...
जैन समाज की सेवा मिसाल बनी: कवर्धा में टीबी के 50 मरीजों को बांटे पोषण किट:
कवर्धा : मानवता और सेवा का एक सुंदर उदाहरण पेश करते हुए जैन समाज कवर्धा ने टीबी से पीड़ित 50 जरूरतमंद मरीजों को पोषण किट वितरित किए। इस सेवा कार्य का उद्देश्य मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार लाना और उन्हें मानसिक संबल देना रहा।
कार्यक्रम का आयोजन जैन धर्म के मूल सिद्धांत 'जीवदया और परोपकार' को ध्यान में रखते हुए किया गया। पोषण किट में मरीजों की आवश्यकता अनुसार प्रोटीन युक्त आहार सामग्री, सूखा मेवा, दलहन, और जरूरी पोषक तत्व शामिल किए गए थे।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही। आयोजकों ने बताया कि यह पहल 'टीबी मुक्त भारत' अभियान में सहयोग देने की दिशा में एक छोटा लेकिन सशक्त कदम है।
स्थानीय प्रशासन ने भी जैन समाज के इस कार्य की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। समाज के सदस्यों ने आगे भी ऐसे सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं