Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

42 साल बाद परिवार से मिलाया: मालिक ने निभाया रिश्ता, जो बना मिसाल

  42 साल बाद परिवार से मिलाया: मालिक ने निभाया रिश्ता, जो बना मिसाल: बिलासपुर :  आमतौर पर मालिक और नौकर का रिश्ता कामकाज तक सीमित होता है, ल...

 42 साल बाद परिवार से मिलाया: मालिक ने निभाया रिश्ता, जो बना मिसाल:

बिलासपुर : आमतौर पर मालिक और नौकर का रिश्ता कामकाज तक सीमित होता है, लेकिन समाजसेवी घनश्याम और उनके वर्कर की कहानी इससे कहीं आगे की है। घनश्याम ने अपने यहां काम करने वाले कर्मचारी को 42 साल बाद उसके परिवार से मिलवाया।

यह वाकया किसी फिल्मी कहानी जैसा लगता है, मगर यह हकीकत है। करीब 42 साल पहले नेपाल से आकर घनश्याम के यहां काम शुरू करने वाला वर्कर अपनी जड़ों से कट चुका था। उसे अपने परिवार की जानकारी नहीं थी, न ही वापस जाने का कोई जरिया।

घनश्याम ने पहल की और वर्कर को नेपाल ले जाकर उसका परिवार खोजा। कई दिन की मशक्कत के बाद वे उसके गांव पहुंचे और आखिरकार वह अपने परिजनों से मिल सका।

इस मुलाकात में आंसू, भावनाएं और वो जुड़ाव था जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। घनश्याम ने एक इंसान की सबसे बड़ी कमी पूरी की — उसे अपने खोए हुए परिवार से मिलवाकर।

यह कहानी इंसानियत और रिश्तों की उस मिसाल की याद दिलाती है, जो अब कम ही देखने को मिलती है।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket