रातापायली बना मिसाल: शिक्षक की पहल से 144 ग्रामीणों ने किया देहदान का संकल्प छत्तीसगढ़ : के राजनांदगांव जिले का छोटा सा गांव रातापायली आज...
- Advertisement -
![]()
रातापायली बना मिसाल: शिक्षक की पहल से 144 ग्रामीणों ने किया देहदान का संकल्प
छत्तीसगढ़ : के राजनांदगांव जिले का छोटा सा गांव रातापायली आज पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बन गया है। महज 280 घरों वाले इस गांव के 144 लोगों ने देहदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 6 ग्रामीणों की देह पहले ही मेडिकल कॉलेज को दान की जा चुकी है।
इस बदलाव की शुरुआत गांव के एक शिक्षक की मुहिम से हुई। उन्होंने लोगों को समझाया कि देहदान से कई जिंदगियों को नई दिशा मिल सकती है। उनकी बातों का असर ऐसा हुआ कि एक ही परिवार के 32 सदस्यों ने भी देहदान का संकल्प लिया।
आज रातापायली को ‘महादानियों का गांव’ कहा जा रहा है—जहां मौत के बाद भी जीवन देने का जज्बा हर दिल में बसा है।
कोई टिप्पणी नहीं