60 प्रतिभागियों को पछाड़कर रनर-अप बनीं, बेस्ट फेस लुक का खिताब भी जीता: कोंडागांव : की रहने वाली और पेशे से शिक्षिका रश्मि शुक्ला ने वीनस...
60 प्रतिभागियों को पछाड़कर रनर-अप बनीं, बेस्ट फेस लुक का खिताब भी जीता:
कोंडागांव : की रहने वाली और पेशे से शिक्षिका रश्मि शुक्ला ने वीनस मिसेज इंडिया 2025 प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। जयपुर में 25 से 27 अप्रैल तक आयोजित इस ग्लैमर और आत्मविश्वास से भरी प्रतियोगिता में देशभर की 60 प्रतिभागियों के बीच रश्मि ने मिसेज कैटेगरी में रनर-अप का खिताब अपने नाम किया।
इतना ही नहीं, उन्होंने ‘बेस्ट फेस लुक’ का विशेष खिताब भी जीता, जो उनकी आकर्षक पर्सनैलिटी और आत्मविश्वास को दर्शाता है। रश्मि की इस उपलब्धि ने न सिर्फ कोंडागांव, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को गर्व महसूस कराया है।
प्रतियोगिता में रश्मि ने ट्रेडिशनल वेस्टर्न वियर, पर्सनैलिटी राउंड और सवाल-जवाब में शानदार प्रदर्शन किया। मंच पर उनका आत्मविश्वास, सहजता और अभिव्यक्ति की स्पष्टता निर्णायकों को बेहद पसंद आई।
रश्मि ने कहा, "मैंने ये सफर खुद पर भरोसे और लगातार मेहनत के साथ तय किया है। मेरी सफलता हर उस महिला को समर्पित है जो अपने सपनों को जीना चाहती है।"
कोई टिप्पणी नहीं