रायपुर: नो-एंट्री में घुसीं बसों पर कार्रवाई, चालान कटा – दोबारा गलती पर कोर्ट भेजने की चेतावनी रायपुर : में ट्रैफिक पुलिस ने नो-एंट्री म...
रायपुर: नो-एंट्री में घुसीं बसों पर कार्रवाई, चालान कटा – दोबारा गलती पर कोर्ट भेजने की चेतावनी
रायपुर : में ट्रैफिक पुलिस ने नो-एंट्री में घुसने वाली सवारी बसों पर सख्त कार्रवाई की है। शहर के भीतर प्रतिबंधित मार्गों में प्रवेश करने पर कई बसों के चालान काटे गए हैं। पुलिस ने बस संचालकों को साफ चेतावनी दी है कि अगर दोबारा ऐसा करते पाए गए, तो बस सीज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
भाटागांव में नया बस स्टैंड शुरू होने के बाद शहर के अंदर सवारी बसों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। बावजूद इसके, कुछ ड्राइवर अधिक सवारी बटोरने और शॉर्टकट अपनाने के लालच में नियम तोड़ रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इससे शहर में जाम और हादसे का खतरा बढ़ जाता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि आगे से नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं