भीषण आग से 50 लाख का नुकसान: बलौदाबाजार की राइस मिल में जलकर खाक हुए 2.25 लाख बारदाने: छत्तीसगढ़ : के बलौदाबाजार जिले में बुधवार को एक बड...
भीषण आग से 50 लाख का नुकसान: बलौदाबाजार की राइस मिल में जलकर खाक हुए 2.25 लाख बारदाने:
छत्तीसगढ़ : के बलौदाबाजार जिले में बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना हुई। सिमगा थाना क्षेत्र के चंदेरी गांव स्थित एमए फूड प्रॉडक्ट्स राइस मिल में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि मिल में रखे करीब 2 लाख 25 हजार बारदाने जलकर खाक हो गए। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना के वक्त राइस मिल के अंदर केवल संचालक मौजूद था। बाहर से गुजर रहे राहगीरों ने जब मिल से उठता धुएं का गुबार देखा, तब जाकर घटना की जानकारी मिली। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सवाल उठता है: मिल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं थे, और अगर राहगीरों की नजर न पड़ती, तो क्या हादसा और बड़ा हो सकता था?
कोई टिप्पणी नहीं