महादेव सट्टा ऐप कांड: 7 राज्यों में ED का बड़ा एक्शन, 573 करोड़ की संपत्ति फ्रीज: रायपुर: महादेव सट्टा ऐप घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED...
महादेव सट्टा ऐप कांड: 7 राज्यों में ED का बड़ा एक्शन, 573 करोड़ की संपत्ति फ्रीज:
रायपुर: महादेव सट्टा ऐप घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। 16 अप्रैल को रायपुर से संचालित टीम ने देश के 7 राज्यों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान 3.29 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए, साथ ही 573 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति — जिसमें बॉन्ड और डीमैट अकाउंट शामिल हैं — फ्रीज कर दी गई है।
जांच में सामने आया है कि सट्टे से कमाई गई मोटी रकम को आरोपी फर्जी कंपनियों में निवेश कर सफेद करने की कोशिश कर रहे थे। अब तक इस घोटाले में ED ने कुल 3002 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है।
सूत्रों के मुताबिक, महादेव सट्टा ऐप के जरिए देशभर में ऑनलाइन जुए का जाल फैला हुआ था। इसमें शामिल लोगों ने हवाला और शेल कंपनियों के ज़रिए पैसों को घुमाकर निवेश किया, ताकि जांच एजेंसियों की नज़र से बचा जा सके।
ED की यह कार्रवाई इस पूरे रैकेट की जड़ें काटने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं