गरियाबंद में तेंदुए का हमला: दादा की बहादुरी से बची 4 साल के मासूम की जान: गरियाबंद, छत्तीसगढ़ : सोमवार को गरियाबंद जिले के कोठीगांव में ...
गरियाबंद में तेंदुए का हमला: दादा की बहादुरी से बची 4 साल के मासूम की जान:
गरियाबंद, छत्तीसगढ़ : सोमवार को गरियाबंद जिले के कोठीगांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई। घर के आंगन में खेल रहे 4 साल के मासूम प्रदीप नेताम पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुआ बच्चे को जबड़े में दबाकर जंगल की ओर भागने लगा, लेकिन समय रहते दादा की बहादुरी ने एक बड़ा हादसा टाल दिया।
छुरा विकासखंड के इस गांव में प्रदीप अपने घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान अचानक झाड़ियों से निकलकर एक तेंदुआ आया और बच्चे को दबोच लिया। तेंदुआ उसे उठाकर भाग ही रहा था कि तभी बच्चे के दादा ने शोर मचाते हुए लाठी लेकर पीछा किया। गांव वालों के जुटने और शोरगुल से घबराकर तेंदुआ कुछ दूर जाकर बच्चे को छोड़ जंगल की ओर भाग गया।
प्रदीप के गले और पीठ पर तेंदुए के जबड़े और पंजों के निशान मिले हैं। घायल बच्चे को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में तेंदुए की निगरानी और सुरक्षा इंतजामों की मांग की है।
बहादुर दादा की सतर्कता ने एक मासूम की जान बचा ली — अब गांव चाहता है सुरक्षा का भरोसा।
कोई टिप्पणी नहीं