कचना ओवरब्रिज: स्लैब चढ़ाने की अनुमति नहीं दे रहा रेलवे, निर्माण कार्य फिर अटका: रायपुर : कचना ओवरब्रिज के निर्माण में एक और बड़ी रुकावट ...
कचना ओवरब्रिज: स्लैब चढ़ाने की अनुमति नहीं दे रहा रेलवे, निर्माण कार्य फिर अटका:
रायपुर : कचना ओवरब्रिज के निर्माण में एक और बड़ी रुकावट सामने आई है। रेलवे लाइन के ऊपर स्लैब चढ़ाने के लिए जरूरी ड्राइंग और डिजाइन को अब तक रेलवे से मंजूरी नहीं मिली है। इसकी वजह से ब्रिज का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है।
PWD ने जनवरी के पहले हफ्ते और फिर मार्च के आखिरी हफ्ते में रेलवे को ड्राइंग और डिजाइन की स्वीकृति के लिए पत्र भेजा था। लेकिन अब तक रेलवे की ओर से कोई अनुमति नहीं दी गई। अधिकारियों के अनुसार, स्लैब चढ़ाने का काम बिना रेलवे की अनुमति के संभव नहीं है, क्योंकि यह सीधे रेलवे ट्रैक के ऊपर होगा।
लंबे समय से रुके इस ओवरब्रिज को लेकर आम लोगों में भी नाराजगी है। ब्रिज बनने से शहर के इस हिस्से में ट्रैफिक का दबाव कम होता, लेकिन अब अनुमति न मिलने से एक बार फिर निर्माण की गति थम गई है।
PWD अधिकारियों का कहना है कि वे लगातार रेलवे से संपर्क में हैं और जल्द अनुमति मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं