जल बचाने की जिद: धमधा के ग्रामीणों ने कब्जे से छुड़ाए 7 तालाब, 51 को बचाने की मुहिम शुरू: छत्तीसगढ़ : के दुर्ग जिले की धमधा नगर पंचायत मे...
जल बचाने की जिद: धमधा के ग्रामीणों ने कब्जे से छुड़ाए 7 तालाब, 51 को बचाने की मुहिम शुरू:
छत्तीसगढ़ : के दुर्ग जिले की धमधा नगर पंचायत में पानी के संकट के बीच ग्रामीणों ने एक बड़ी पहल की है। ऐतिहासिक कहावत ‘छै कोरी, छै आगर तरिया’ के मुताबिक धमधा में कभी 126 तालाब थे। आज भी इनमें से 121 तालाब मौजूद हैं, लेकिन इनमें से कई पर वर्षों से अवैध कब्जा है।
इसी हालात को बदलने के लिए ग्रामीणों ने कमर कस ली है। उन्होंने 51 तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का बीड़ा उठाया है। शुरुआत हो चुकी है—अब तक 7 तालाब कब्जाधारियों से मुक्त कराए जा चुके हैं। बाकी तालाबों को बचाने के लिए आंदोलन की शक्ल में मुहिम चल रही है।
यह सिर्फ जल संरक्षण की लड़ाई नहीं, बल्कि गांव की विरासत और भविष्य बचाने की कोशिश है। ग्रामीणों का कहना है कि वे तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक सभी तालाब फिर से साफ, सुरक्षित और सबके लिए खुले नहीं हो जाते।
कोई टिप्पणी नहीं