लिमोरा में पांच जोड़े बने जीवनसाथी, ग्रामीणों ने उठाया आयोजन का पूरा खर्च: बालोद : ग्राम लिमोरा में सोमवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयो...
- Advertisement -
![]()
लिमोरा में पांच जोड़े बने जीवनसाथी, ग्रामीणों ने उठाया आयोजन का पूरा खर्च:
बालोद : ग्राम लिमोरा में सोमवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें पांच जोड़े विवाह बंधन में बंधे। देर रात तक चली इस सादगीपूर्ण और भावनात्मक रस्मों में पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच सभी रीति-रिवाज निभाए गए।
खास बात यह रही कि इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी गांववालों ने खुद उठाई। न बाराती, न घराती का भेद रहा—सभी ग्रामीण मिलकर एक-दूसरे की भूमिका में नजर आए। सबकी सहमति से और आपसी सहयोग से यह आयोजन संपन्न हुआ, जिसने समाज में एकता और सहयोग की मिसाल पेश की।
कोई टिप्पणी नहीं