बिलासपुर निगम की बैठक में मेयर से सीधे सवाल, पेयजल और जलभराव पर घमासान तय: बिलासपुर : नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक 15 अप्रैल को बुलाई ...
- Advertisement -
![]()
बिलासपुर निगम की बैठक में मेयर से सीधे सवाल, पेयजल और जलभराव पर घमासान तय:
बिलासपुर : नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक 15 अप्रैल को बुलाई गई है, जहां गर्मी से भी ज्यादा गरम माहौल नजर आने वाला है। 30 पार्षदों ने कुल 60 सवाल तैयार किए हैं, जिनमें पेयजल संकट और जलभराव जैसी समस्याएं सबसे ज्यादा उठाई गई हैं।
सवाल इतने ज्यादा हैं कि बैठक में लॉटरी सिस्टम के जरिए तय किया जाएगा कि किसे बोलने का मौका मिलेगा। एक घंटे के तय प्रश्नकाल में मेयर पूजा विधानी खुद इन सवालों का जवाब देंगी। खास बात ये है कि कई सवाल सत्तापक्ष के पार्षदों ने ही तैयार किए हैं, जिससे मेयर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
बैठक में शहर की मूलभूत समस्याओं पर तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप के पूरे आसार हैं। अब देखना होगा कि मेयर विधानी जवाबों से पार्षदों को संतुष्ट कर पाती हैं या नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं