15 लाख की लागत, 8 साल से बंद – चिरमिरी का घड़ी चौक बना शोपीस: चिरमिरी : हल्दीबाड़ी तिराहे पर 2014 से 2019 के बीच नगर पालिका निगम ने करीब ...
15 लाख की लागत, 8 साल से बंद – चिरमिरी का घड़ी चौक बना शोपीस:
चिरमिरी : हल्दीबाड़ी तिराहे पर 2014 से 2019 के बीच नगर पालिका निगम ने करीब 15 लाख रुपये खर्च कर ‘घड़ी चौक’ बनाया था। मकसद था – इलाके को पहचान देना और लोगों को समय की सुविधा भी मिल सके। लेकिन ये घड़ी कुछ ही समय चली। बीते 8 सालों से ये बंद पड़ी है।
पूर्व में एसबीआई बैंक के पास बने इस चौक की घड़ी अब सिर्फ दिखावे की चीज बन गई है। न समय बताती है, न रखरखाव दिखता है। आसपास की स्थिति भी खराब है – चौक गंदगी और उपेक्षा का शिकार है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि करोड़ों की योजनाएं तो बनती हैं, लेकिन छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान नहीं दिया जाता। घड़ी चौक जैसे प्रोजेक्ट अगर ठीक से संभाले जाएं तो इलाके की छवि भी सुधरती है।
नगर निगम से इस पर अब तक कोई जवाब नहीं आया है। सवाल ये है – जब जनता के पैसों से बनी घड़ी एक दशक भी नहीं चल पाई, तो ज़िम्मेदार कौन है?
कोई टिप्पणी नहीं