चीफ इंजीनियर रिश्वत में पकड़ा गया, 395 करोड़ के ठेके पर CBI का शिकंजा: रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर जोन में ठेका घोटाल...
चीफ इंजीनियर रिश्वत में पकड़ा गया, 395 करोड़ के ठेके पर CBI का शिकंजा:
रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर जोन में ठेका घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है। CBI ने रेलवे के चीफ इंजीनियर को 32 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि बिलासपुर जोन में 1000 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्य जारी हैं, जिनमें से सबसे बड़ा हिस्सा झाझरिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है।
395 करोड़ के ठेकों में गड़बड़ी के आरोप के बाद, कई रेलवे अधिकारी भी CBI के रडार पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, ठेके देने में बड़े पैमाने पर नियमों को दरकिनार किया गया। दो साल से चीफ इंजीनियर बिलासपुर में तैनात था और उसी दौरान झाझरिया कंपनी को कई प्रोजेक्ट्स आवंटित हुए।
CBI की कार्रवाई से रेलवे महकमे में हड़कंप मचा है। इस मामले में और भी अधिकारियों की गिरफ्तारी हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं