तीन अहम विभागों पर आज सीएम की पैनी नजर, तय होगी विकास की दिशा: रायपुर, 22 अप्रैल 2025 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नया रायप...
तीन अहम विभागों पर आज सीएम की पैनी नजर, तय होगी विकास की दिशा:
रायपुर, 22 अप्रैल 2025 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नया रायपुर स्थित मंत्रालय में तीन प्रमुख विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे। यह बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू होगी और दिनभर विभागीय कामकाज की गहन पड़ताल चलेगी।
बैठक में लोक निर्माण विभाग (PWD), लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) और गृह विभाग (आवास आवंटन) की योजनाओं, प्रगति और भविष्य की तैयारियों को परखा जाएगा। मुख्यमंत्री खुद इन विभागों की कार्यप्रणाली और नतीजों की समीक्षा करेंगे। बैठक में संबंधित विभागों के मंत्री और वरिष्ठ अफसर भी मौजूद रहेंगे।
फोकस में जमीनी असर और पारदर्शिता:
सूत्रों के मुताबिक, यह समीक्षा सिर्फ कागजी रिपोर्टों तक सीमित नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री यह जानना चाहेंगे कि योजनाएं जमीन पर कितना असर डाल रही हैं और आम लोगों को उसका फायदा मिल भी रहा है या नहीं। अफसरों से साफ निर्देश मिल सकते हैं कि काम की रफ्तार बढ़ाई जाए और हर स्तर पर पारदर्शिता बनी रहे।
इन बिंदुओं पर रहेगा खास ध्यान:
PWD: सड़क, भवन और अधोसंरचना परियोजनाओं की स्थिति
PHE: ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति योजनाओं की समीक्षा
गृह विभाग (आवास): सरकारी आवासों के आवंटन और निर्माण कार्यों की प्रगति
राज्य सरकार इन विभागों के ज़रिए बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने में जुटी है। ऐसे में यह बैठक नीति और निर्णय के स्तर पर अहम मानी जा रही है।
हो सकते हैं बड़े ऐलान:
बैठक के बाद कुछ अहम फैसले या नई योजनाएं भी सामने आ सकती हैं, जो प्रदेश की विकास यात्रा को नई दिशा देंगी।
कोई टिप्पणी नहीं