पाकिस्तान में जन्मे, रायगढ़ में फर्जी वोटर बने: कोर्ट में पहुंचा दोहरी नागरिकता का मामला: रायगढ़, छत्तीसगढ़ : रायगढ़ जिले के कोड़ातराई गा...
पाकिस्तान में जन्मे, रायगढ़ में फर्जी वोटर बने: कोर्ट में पहुंचा दोहरी नागरिकता का मामला:
रायगढ़, छत्तीसगढ़ : रायगढ़ जिले के कोड़ातराई गांव में दो पाकिस्तानी नागरिकों को फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे भारत में रहने और वोटर आईडी बनवाने के आरोप में पकड़ा गया है। दोनों आरोपी—एक भाई और एक बहन—का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था, जबकि उनका तीसरा भाई भारतीय नागरिक है।
तीनों फिलहाल एक ही घर में रहते हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने फर्जी पहचान पत्र बनवाकर भारतीय नागरिक होने का दावा किया और यहां की चुनावी व्यवस्था में खुद को दर्ज करवा लिया। भारत में दोहरी नागरिकता की अनुमति नहीं है, जिससे यह मामला गंभीर कानूनी विवाद में बदल गया है।
जानकारी के मुताबिक, इनके पिता याक़ूब मूल रूप से कोड़ातराई गांव के निवासी थे, लेकिन विवाह के बाद वे पाकिस्तान चले गए थे। वहीं उनके बच्चों का जन्म हुआ। अब यह मामला कोर्ट में है और जांच एजेंसियां नागरिकता, दस्तावेज़ों की वैधता और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े पहलुओं की पड़ताल कर रही हैं।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस मामले से जुड़े अन्य संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है और फर्जी दस्तावेज़ों के नेटवर्क की जांच तेज़ कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं