5 हाथियों का दल पहुंचा लोधीडांड़ और धंधापुर जंगल, गांव में अलर्ट जारी: राजपुर : लोधीडांड़ और धंधापुर जंगलों में बीती रात 5 हाथियों का दल देखा...
- Advertisement -
![]()
5 हाथियों का दल पहुंचा लोधीडांड़ और धंधापुर जंगल, गांव में अलर्ट जारी:
राजपुर : लोधीडांड़ और धंधापुर जंगलों में बीती रात 5 हाथियों का दल देखा गया। हाथियों की मौजूदगी की खबर मिलते ही वन विभाग ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है।
ग्रामीणों को शाम के बाद जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी गई है। वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और हाथियों की हरकतों पर नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि ये हाथी छत्तीसगढ़ की ओर से भटके हुए आए हैं।
गांव वालों को मुनादी के जरिए सतर्क किया गया है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथियों के करीब न जाएं और किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।
इस वक्त लोधीडांड़, धंधापुर और आसपास के इलाके हाई अलर्ट पर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं