कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के 65 टूरिस्ट: हमले से चंद कदम दूर थे, बच्चे-बुजुर्ग सब डरे हुए हैं: रायपुर/भिलाई : छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग ...
कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के 65 टूरिस्ट: हमले से चंद कदम दूर थे, बच्चे-बुजुर्ग सब डरे हुए हैं:
रायपुर/भिलाई : छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर से घूमने निकले 65 लोगों का ग्रुप इन दिनों जम्मू-कश्मीर में फंसा हुआ है। इस ग्रुप में 3 साल के छोटे बच्चे से लेकर 75 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं। वे सभी पहलगाम हमले के ठीक पहले उसी रास्ते पर थे, जहाँ गोलियों की आवाज गूंजी।
समय पर न पहलगाम पहुंचने को अब ये लोग किस्मत का साथ मान रहे हैं। ग्रुप में मौजूद पत्रकार रामअवतार तिवारी और शशांक तिवारी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया, "हम कुछ घंटे पहले वहां से गुजर जाते तो शायद कहानी कुछ और होती।"
65 लोगों का ये दल फिलहाल जम्मू में है और सुरक्षित है, लेकिन चिंता की लहर साफ दिख रही है। बच्चों के चेहरे पर खामोशी है और बुजुर्गों की आंखों में सवाल।
स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे, इन्हें वापसी की व्यवस्था कराई जाएगी। सभी लोग घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं—सुरक्षित और जल्द।
कोई टिप्पणी नहीं