रायपुर से हर दिन 30 करोड़ का हवाला कारोबार, मुंबई-झारखंड तक नेटवर्क; लाख रुपए पर 800 से 1500 रुपए कमीशन: रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी र...
रायपुर से हर दिन 30 करोड़ का हवाला कारोबार, मुंबई-झारखंड तक नेटवर्क; लाख रुपए पर 800 से 1500 रुपए कमीशन:
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर हवाला कारोबार का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। हर दिन यहां से करीब 30 करोड़ रुपए का लेन-देन हो रहा है। सबसे ज्यादा डिमांड मुंबई और झारखंड से आ रही है। हवाला के जरिए एक लाख रुपए भेजने पर 800 से 1500 रुपए तक का कमीशन लिया जा रहा है।
हाल ही में, 12 मार्च को रायपुर के आमानाका इलाके में एक कार से 4.52 करोड़ रुपए जब्त किए गए। यह रकम किसकी है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसे हवाला कारोबार से जोड़कर देखा जा रहा है।
कैसे चलता है हवाला नेटवर्क?
हवाला का पैसा बिना किसी बैंकिंग प्रक्रिया के एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जाता है। रायपुर में हवाला के जरिए करोड़ों रुपए मुंबई, झारखंड और अन्य राज्यों में भेजे जा रहे हैं। इस कालेधन का इस्तेमाल कारोबार, राजनीति और अन्य अवैध गतिविधियों में भी हो सकता है।
पुलिस जांच में खुल सकते हैं बड़े राज:
पुलिस और इनकम टैक्स विभाग इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। जब्त किए गए पैसों की असलियत सामने आने के बाद हवाला कारोबार से जुड़े बड़े नामों का भी खुलासा हो सकता है। फिलहाल, प्रशासन इस मामले में सख्त रुख अपनाए हुए है और जल्द ही बड़ी कार्रवाई संभव है।
(यह खबर अपडेट की जाती रहेगी…)
कोई टिप्पणी नहीं