ED दफ्तर में गैदू से पूछताछ, बाहर कांग्रेस का हंगामा: बैज बोले— ‘पहली बार किसी पार्टी दफ्तर पहुंची ED, लेकिन हम नहीं डरेंगे’: रायपुर: छत्...
ED दफ्तर में गैदू से पूछताछ, बाहर कांग्रेस का हंगामा: बैज बोले— ‘पहली बार किसी पार्टी दफ्तर पहुंची ED, लेकिन हम नहीं डरेंगे’:
रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध तेज होता जा रहा है। आज रायपुर में कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से दूसरी बार पूछताछ के लिए ED ने तलब किया। वहीं, इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
ED की जांच और कांग्रेस का विरोध:
मामला छत्तीसगढ़ कांग्रेस भवन निर्माण से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें ED की टीम मलकीत सिंह गैदू से पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए इसे लोकतंत्र के खिलाफ हमला बताया है।
मंत्री कवासी लखमा बोले – ‘ED का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार’:
छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि केंद्र सरकार ED और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब चुनाव नजदीक आते हैं, तभी विपक्षी दलों के नेताओं पर इस तरह की कार्रवाई होती है।
मंत्री बैज का बयान – ‘हम डरने वाले नहीं’:
प्रदेश के मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन मरकाम और शिव डहरिया ने भी इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। वहीं, मंत्री तरुण बैज ने कहा,
"यह पहली बार है जब ED किसी राजनीतिक दल के दफ्तर तक पहुंची है, लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है। हम सत्य के साथ खड़े हैं और इस दमनकारी नीति का पुरजोर विरोध करेंगे।"
कांग्रेसियों का ED दफ्तर पर प्रदर्शन:
ED दफ्तर के बाहर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, जिनमें कई बड़े नेता भी शामिल थे। कार्यकर्ताओं ने 'ED गो बैक' के नारे लगाए और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
ED की छापेमारी और राजनीतिक उठापटक:
छत्तीसगढ़ में ED की लगातार हो रही छापेमारी से राजनीतिक माहौल गर्म है। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया, जबकि भाजपा का कहना है कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।
अब देखना यह होगा कि ED की जांच में क्या सामने आता है और कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन क्या नया मोड़ लेता है।
कोई टिप्पणी नहीं