विधानसभा में सवालों की बाढ़, स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने दी विधायकों को सलाह रायपुर: विधानसभा स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने विधायकों से सार्थक और संक्...
विधानसभा में सवालों की बाढ़, स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने दी विधायकों को सलाह
रायपुर: विधानसभा स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने विधायकों से सार्थक और संक्षिप्त सवाल पूछने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कई सवालों के जवाब हजार से 1500 पन्नों तक पहुंच जाते हैं, जिससे न केवल विधानसभा का समय प्रभावित होता है, बल्कि संसाधनों की भी अनावश्यक खपत होती है।
डॉ. रमन ने कहा, "विधानसभा में सवाल पूछना जनप्रतिनिधियों का अधिकार है, लेकिन उन्हें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि उनके सवाल तार्किक और स्पष्ट हों। जरूरत से ज्यादा बड़े जवाब तैयार कराने से सरकारी मशीनरी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।"
उन्होंने जल संकट का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश गंभीर जल समस्या की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में विधायकों को अपने सवालों को प्राथमिकताओं के आधार पर तय करना चाहिए, ताकि जल प्रबंधन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो सके।
स्पीकर के इस बयान के बाद अब यह देखना होगा कि विधायक अपनी प्रश्न सूची में बदलाव करते हैं या नहीं। विधानसभा सत्र के दौरान यह मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं