56 घंटे का सत्याग्रह: सड़क की मांग पर डटे रहे ग्रामीण, काम शुरू होने के बाद हटे: रायगढ़ : रायगढ़ जिले के दो गांवों के लोगों ने 56 घंटे तक...
- Advertisement -
![]()
56 घंटे का सत्याग्रह: सड़क की मांग पर डटे रहे ग्रामीण, काम शुरू होने के बाद हटे:
रायगढ़ : रायगढ़ जिले के दो गांवों के लोगों ने 56 घंटे तक सड़क पर डेरा डालकर ऐतिहासिक आंदोलन किया। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी सड़क पर डटे रहे—खाना वहीं खाया, रातें भी वहीं बिताईं। उनकी मांग थी कि 16 किलोमीटर की जर्जर सड़क को तुरंत बनाया जाए, जिससे पूरे गांव को राहत मिले।
गांव वालों के इस सत्याग्रह के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा। आखिरकार, सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ, तब जाकर ग्रामीणों ने आंदोलन खत्म किया। यह विरोध शांतिपूर्ण था, लेकिन असरदार। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ सड़क की लड़ाई नहीं थी, बल्कि हक और सम्मान की भी लड़ाई थी।
कोई टिप्पणी नहीं