दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, आर्मी की वर्दी में आए लुटेरे, बुजुर्गों को बनाया बंधक: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मतदान के दिन सनस...
दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, आर्मी की वर्दी में आए लुटेरे, बुजुर्गों को बनाया बंधक:
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मतदान के दिन सनसनीखेज डकैती की घटना सामने आई है। शंकर नगर इलाके के अनुपम नगर स्थित एक घर में दिनदहाड़े पांच बदमाशों ने 60 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया। खास बात यह रही कि ये डकैत आर्मी की वर्दी में आए थे, जिससे किसी को उन पर शक नहीं हुआ।
कैसे हुआ वारदात को अंजाम?
मिली जानकारी के अनुसार, डकैत दोपहर करीब 2:47 बजे बिना नंबर प्लेट वाली कार में पहुंचे। कार में एक महिला भी मौजूद थी। सभी बदमाशों ने अपने चेहरे ढंक रखे थे, जिससे उनकी पहचान न हो सके। वे डी-14 स्थित घर में घुस गए, जहां उस समय तीन बुजुर्ग – प्रेमा वेल्लू (71), रजनी वेल्लू (67) और मनोहरा वेल्लू (70) मौजूद थे। बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया और पूरे घर को खंगालते हुए करीब 60 लाख रुपये की नकदी व कीमती गहने लेकर फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों का कोई सुराग मिल सके।
पुलिस के अनुसार, डकैतों ने बेहद योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। आर्मी की वर्दी पहनने से इलाके में किसी को संदेह नहीं हुआ, जिससे वे आसानी से घर में घुसने में सफल रहे। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
रायपुर में बढ़ता अपराध बना चिंता का विषय:
राजधानी में इस तरह दिनदहाड़े डकैती की वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में हैं। प्रशासन से अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग उठ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं