लखमा के करीबी सुशील ओझा से 8 घंटे ED की पूछताछ, फरारी के आरोपों पर दिया जवाब: रायपुर : छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच तेज होती जा रही ...
लखमा के करीबी सुशील ओझा से 8 घंटे ED की पूछताछ, फरारी के आरोपों पर दिया जवाब:
रायपुर : छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी सुशील ओझा से करीब 8 घंटे तक गहन पूछताछ की। ओझा को कुल 10 घंटे तक ईडी दफ्तर में रखा गया, जिसके बाद वे बाहर निकले और मीडिया से बातचीत की।
उन्होंने बताया कि उनसे शराब घोटाले से जुड़े कई सवाल पूछे गए, लेकिन मलकीत सिंह गैदू से हुई पूछताछ के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। ओझा ने खुद पर लगे फरारी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ से बाहर थे, इसलिए उपलब्ध नहीं हो सके।
गौरतलब है कि ईडी शराब घोटाले में कई बड़े नामों पर शिकंजा कस रही है। इस मामले में अब तक कई अधिकारियों और कारोबारियों से पूछताछ हो चुकी है। ED की इस कार्रवाई से प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं