प्रधानमंत्री जी ने बस्तर ओलंपिक का जिक्र करते हुए हमारे बस्तर की खेल प्रतिभाओं का बढ़ाया गौरव-मंगतु कश्यप : जगदलपुर : लोहण्डीगुड़ा मंडल ...
- Advertisement -
- प्रधानमंत्री जी ने बस्तर ओलंपिक का जिक्र करते हुए हमारे बस्तर की खेल प्रतिभाओं का बढ़ाया गौरव-मंगतु कश्यप :
जगदलपुर : लोहण्डीगुड़ा मंडल के मटनार, गढ़िया, बड़ांजी, हर्राकोड़ेर शक्ति केन्द्र में देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात 117वॉ एपिसोड कार्यक्रम को देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासियों के साथ श्रवण किया।
प्रधानमंत्री ने बस्तर ओलंपिक का जिक्र करते हुए हमारे बस्तर की खेल प्रतिभाओं का गौरव बढ़ाया, बस्तर ओलंपिक से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है, हमारे युवा एक नए भारत का निर्माण कर रहें हैं। आज के मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी जी ने बस्तर ओलंपिक की सराहना की है,और कहा बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ है। इस दौरान लोहण्डीगुड़ा मंडल अध्यक्ष मंगतु कश्यप, उपाध्यक्ष धनीराम बघेल,भरत कश्यप,तुलाराम सेठी,मेनुधर सेठिया,पीलूराम बघेल,अजय बघेल,मुन्ना लाल कश्यप,सुदरू यादव,पीलू मौर्य,संजय मिश्रा,विकास कुमार निराला,महेश कश्यप,बड़ांजी सरपंच श्रीमती रैमती भरद्वाज,श्रीमती कुंती भारद्वाज, श्रीमती कोशुल्या भारद्वाज,डमरू भारद्वाज, मुकेश मांझी, राधे श्याम नाग एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं उपस्थिति थे।
कोई टिप्पणी नहीं