रायपुर। फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्रकरण पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। छानबीन समिति की अनुशंसा के बाद पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री राके...
रायपुर। फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्रकरण पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। छानबीन समिति की अनुशंसा के बाद पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री राकेश कुमार वर्मा को बर्खास्त कर दिया है। बताया गया कि वर्मा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र हासिल कर नौकरी कर रहे थे।
छानबीन समिति ने राकेश कुमार वर्मा के जाति प्रमाण पत्र के फर्जी होने की शिकायत की पड़ताल की थी। समिति ने जांच के बाद 10 नवंबर 2011 को प्रमाण पत्र निरस्त करने के आदेश पारित किए थे। इसके बाद वर्मा ने छानबीन समिति के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर वर्मा को हाईकोर्ट से स्थगन आदेश मिला था।
बताया गया कि सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को परिपत्र जारी कर छानबीन समिति की अनुशंसा के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस पूरे मामले में राकेश कुमार वर्मा को सेवा से पृथक करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग, विधि विभाग, और लोक सेवा आयोग से अभिमत लिया गया है।
वर्मा के खिलाफ शिकायत हुई थी तब वे सहायक यंत्री थे, बाद में पदोन्नति भी हो गई और वर्तमान में कार्यपालन यंत्री के पद पर कार्यरत थे। पीडब्ल्यूडी विभाग ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर उनकी नियुक्ति को निरस्त करते हुए सेवा समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं