बालक आश्रम शालाओं में अनिमियत्ताओं से बच्चे संकट में

जगदलपुर -- बस्तर संभाग के जिला कोंडागांव के अंतर्गत आनेवाला 100 सीटर बालक आश्रम शाला नवागांव में  हमारे फोर्थ कालम के  संवादाता ने दौरा कर देखा यहां बच्चों के लिए उपयोग होने वाले खाद्य सामग्री कम मात्रा में देखने को मिला और बच्चों के उपस्थित पंजी में सितंबर माह का आठ दिनों का उपस्थित नहीं लिया गया है । साथ में कर्मचारी पंजी में भी कर्मचारियों का उपस्थिति नहीं भरा गया है बच्चों के उपयोग होने वाले शौचालय खराब है एक साइड वाले शौचालय को 100 बच्चे उपयोग करते हैं इन बच्चो पढ़ाई लिखाई के लिए शासन लाखो रुपए खर्च करती है लेखिन यहां कुछ और ही होता है बच्चों को गुड टच - बेड टच की जानकारी नहीं है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने