बस्तर सहित राज्य के चार कलाकारों ने राष्ट्रपति के साथ बाघ संरक्षण पर की चर्चा

जगदलपुर: बस्तर के बीजापुर सहित छत्तीसगढ़ के चार कलाकारों ने देश भर के साथ अन्य कलाकारों के साथ बीते सप्ताह राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू में राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की इन कलाकारों के साथ राष्ट्रपति मुर्मु ने अमृत उद्यान पूर्व में मुगल गार्डन में लंबा वक्त गुजारे द्रोपति मुर्मू ने इन कलाकारों के साथ नाश्ते में बाघ संरक्षण के लिए उनके रहवास स्थल के जनजाति वर्ग को प्रोत्साहित करने की बात की देशभर की यहां सारे कलाकार नई दिल्ली में आयोजित एक कला प्रदर्शनी में अपनी कलाकृतियों के साथ पहुंचे थे । यह कला प्रदर्शनी साइलेंट कन्वर्सेशन फ्रॉम मार्जिंस तो थे । सेंटर विषय पर आधारित थी । इसमें  बाघ संरक्षण के बारे में इन्होंने अपनी कलाकृतियां बनाई थी । टीम में यह भी थे शामिल गुजराल  के साथ ही कलाकार जतिन कोरार्म राहगीर ध्रुव तानिया प्रधान ने अपनी कला का प्रदर्शन किया इन कलाकारों के साथ वन विभाग के नरेश पूल भंडारी विश्व मांझी रिसर्च एसोसिएट सूरज नायर अचान कुमार टाइगर रिजर्व से वी एन तिवारी शामिल थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने