Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

दुर्गम-दूरस्थ वन ग्राम पहुंचे सीएमएचओ, स्वास्थ्य शिविर में 56 ग्रामीणों की जांच

दूरस्थ वन ग्राम में पहुंचे सीएमएचओ, स्वास्थ्य शिविर में 56 ग्रामीणों की जांच बस्तर, नानगुर: घने जंगलों में बसे पहुंच-...

दूरस्थ वन ग्राम में पहुंचे सीएमएचओ, स्वास्थ्य शिविर में 56 ग्रामीणों की जांच

बस्तर, नानगुर: घने जंगलों में बसे पहुंच-विहीन ग्राम गुड़ियापदर में एक गर्भवती महिला के गर्भपात की खबर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नानगुर के बीएमओ डॉ. आर.एस. भंवर के साथ गांव का दौरा किया। इस दौरान वहां एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी.आर. मैत्री, नेत्र सहायक अधिकारी रमन बघेल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण किए। क्षेत्रीय स्वास्थ्य कर्मी अमृत विशाल पाल ने बताया कि गांव तक सड़क मार्ग दुर्गम होने के कारण एंबुलेंस सेवाएं वहां तक नहीं पहुंच पातीं, जिससे आपात स्थिति में उपचार में विलंब होता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बसाक ने कहा, “दूरस्थ गांवों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे क्षेत्रों में नियमित शिविर लगाए जाएंगे।”

स्वास्थ्य शिविर में कुल 56 ग्रामीणों की जांच और उपचार किया गया। इनमें 25 बीपी और शुगर जांच, 7 टीकाकरण, 5 मोतियाबिंद रोगी, 20 सिकलिंग जांच, 12 सर्दी-खांसी और 10 बुखार मरीज शामिल रहे। एक कुपोषित बालक को एनआरसी रेफर किया गया।

डॉ. भंवर ने क्षेत्रीय बोली में ग्रामीणों को जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान कार्ड और वय वंदन कार्ड जैसी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में श्रीमती किरण चंद्राकर, रमन बघेल, थलेश्वरी नाग, क्रिस्टीना बघेल, आरएचओ अमृत पॉल और कुमारी हिना कश्यप सहित मितानिन कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

📍 रिपोर्ट: स्वास्थ्य संवाददाता, बस्तर
📅 तिथि: अक्टूबर 13, 2025








📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!


👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket