बस्तर में 200 करोड़ की लागत से बनेगा 10 मंजिला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, 240 बेड की सुविधा जगदलपुर, 4 सितम्बर 2025। राज्य में स्व...
बस्तर में 200 करोड़ की लागत से बनेगा 10 मंजिला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, 240 बेड की सुविधा
जगदलपुर, 4 सितम्बर 2025। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और आदिवासी अंचलों तक आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से बस्तर में 10 मंजिला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। बुधवार को रायपुर स्थित महानदी भवन में चिकित्सा शिक्षा विभाग और हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल के बीच पीएम स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अस्पताल में 240 बेड की सुविधा होगी।
एमओयू पर हस्ताक्षर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में हुआ। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल बस्तर समेत पूरे दक्षिण छत्तीसगढ़ के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में मील का पत्थर साबित होगा।
200 करोड़ की लागत से तैयार होगा अत्याधुनिक अस्पताल
स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने बताया कि यह अस्पताल लगभग 11 एकड़ क्षेत्र में बन रहा है, जिसकी कुल लागत 200 करोड़ रुपये है। इसमें केंद्र सरकार ने 120 करोड़ और राज्य सरकार ने 80 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
अस्पताल में हृदय रोग, किडनी रोग, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी और गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी जैसे विभाग होंगे। साथ ही ओपीडी, आईसीयू और आपातकालीन सेवाएं समेत गहन चिकित्सा की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
विशेषज्ञ डॉक्टर सरकारी दर पर करेंगे उपचार
एमओयू के तहत हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम अस्पताल में कार्य करेगी और मरीजों को सरकारी दर पर उपचार उपलब्ध कराएगी। इससे बस्तर और आस-पास के जिलों के मरीजों को बेहतर और सस्ती चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, एनएमडीसी के अधिकारी जयदीप दास गुप्ता और कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ. गुरुनाथ रेड्डी भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें:
- बस्तर आकांक्षी जिला: टोकापाल को गोल्ड और लोहंडीगुड़ा को ब्रॉन्ज अवार्ड
- बस्तर में बाढ़ पीड़ितों के लिए दानदाताओं का सहयोग
- मांदर में बाढ़ पीड़ितों को मिली राहत
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं