कमिश्नर ने राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा और आपदा प्रबंधन पर दी प्राथमिकता बस्तर संभागीय कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने वीडियो कांफ्...
कमिश्नर ने राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा और आपदा प्रबंधन पर दी प्राथमिकता
बस्तर संभागीय कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भैरमगढ़, नरहरपुर, माकड़ी एवं बकावण्ड ब्लॉकों की समीक्षा बैठक ली
जगदलपुर, 10 जुलाई 2025 / बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने बुधवार को भैरमगढ़, नरहरपुर, माकड़ी एवं बकावण्ड विकासखण्ड के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास, राजस्व प्रकरणों का निपटारा, खाद-बीज की उपलब्धता, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, शिक्षा एवं जल-स्वास्थ्य व्यवस्था का मूल्यांकन करना था।
फौती नामांतरण में संवेदनशीलता और समन्वय की अपील
कमिश्नर ने वनाधिकार पट्टेधारियों के फौती नामांतरण को मानवीय संवेदनशीलता से लेने की अपील की। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व और वन विभाग समन्वय कर कोटवारों के माध्यम से मुनादी करवाएं तथा पटवारी हल्कों में आवेदन लेकर प्रक्रिया सुनिश्चित करें।
बाढ़ और प्राकृतिक आपदा से निपटने त्वरित पहल के निर्देश
मानसून में संभावित बाढ़ और नदी-नालों के उफान की सतत निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए। आरबीसी 6-4 के तहत पीड़ितों को तत्काल सहायता पहुंचाने की बात दोहराई गई।
खाद-बीज वितरण और खरीफ तैयारी
उन्होंने खरीफ सीजन को दृष्टिगत रखते हुए खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु भंडारण की स्थिति की समीक्षा की तथा किसानों की मांग के अनुरूप तत्काल वितरण सुनिश्चित करने कहा।
स्वास्थ्य पर विशेष बल: कॉम्बैट चिकित्सा दल होंगे तैनात
मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु हाट-बाजारों में मुनादी, शुद्ध पेयजल के प्रयोग की समझाइश, मलेरिया और उल्टी-दस्त की रोकथाम हेतु दवा की उपलब्धता, मितानिनों के दवा-पेटी में जीवनरक्षक दवाएं और सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त स्टाफ और दवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कॉम्बैट मेडिकल टीमों को तैयार रखने के भी निर्देश दिए गए।
शिक्षा: स्कूल, पुस्तक, गणवेश और मध्यान्ह भोजन पर नजर
शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, शाला प्रबंधन समिति की बैठक, पुस्तक एवं गणवेश वितरण, और मध्यान्ह भोजन के संचालन हेतु महिला समूहों की भागीदारी पर बल दिया गया। ग्राम पंचायतों से 'न्यौता भोज' के आयोजन में सहयोग लेने की सलाह भी दी गई।
जल जीवन मिशन और पेयजल प्रबंधन की समीक्षा
हैंडपंप, सोलर ड्यूल पंप की मरम्मत, जल स्रोतों का क्लोरीनेशन, और जलजनित रोगों से प्रभावित क्षेत्रों के जल परीक्षण के निर्देश दिए गए। लोगों को सुरक्षित जल स्रोतों के उपयोग की समझाइश दी गई।
राशन, बिजली और पंजीयन पर भी निगाह
उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न की उपलब्धता, आगामी चार माह हेतु भंडारण और वितरण की समीक्षा की गई। साथ ही आयुष्मान और आधार पंजीयन में पीछे रह गए बसाहटों को चिन्हित कर प्राथमिकता से जोड़ने की बात कही गई।
बैठक में डिप्टी कमिश्नर श्री बी.एस. सिदार, श्रीमती आरती वासनिक, श्रीमती गीता रायस्त समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं