Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

जगदलपुर, 5 जून 2025: बस्तर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली पर आज महारानी अस्पताल परिसर स्थित शहीद गुंडाधुर सभागार में एक उच्च स्...

जगदलपुर, 5 जून 2025: बस्तर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली पर आज महारानी अस्पताल परिसर स्थित शहीद गुंडाधुर सभागार में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी सातों ब्लॉक के स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समीक्षा का उद्देश्य था — एमडीआर (मेटरनल डेथ रिव्यू), सीडीआर (चाइल्ड डेथ रिव्यू), एचआरपी केसों की निगरानी, पूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और डिलीवरी सेवाओं की समुचित जानकारी एकत्र कर प्रदर्शन का मूल्यांकन करना।

बैठक में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग डॉ. के. के. नाग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। इसके अलावा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना लक्ष्मी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री सहित समस्त विकासखंडों के खंड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीईटीओ तथा सेक्टर प्रभारी एवं सुपरवाइजर भी मौजूद रहे।

📋 क्या रही समीक्षा की मुख्य बातें:

  • सब-सेंटर स्तर पर प्रातः एवं रात्रिकालीन डिलीवरी की जानकारी प्राप्त की गई।
  • टारगेट से कम प्रदर्शन करने वाले केंद्रों को चेतावनी दी गई।
  • फील्ड में आ रही समस्याओं को सुना गया और शासकीय नियमावली के तहत उनके निराकरण हेतु निर्देश दिए गए।
  • स्वास्थ्य कार्यक्रमों की ऑनलाइन एंट्री पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
  • कम उपलब्धि वाले संस्थानों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश।

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि राज्य स्तरीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा में बस्तर की उपलब्धियां अपेक्षाकृत कम रही हैं, जिसके कारण संबंधित विकासखंडों पर पुनरावलोकन एवं कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं। इसीलिए आगामी कलेक्ट्रेट स्तरीय समीक्षा बैठक से पहले सभी अधिकारियों को अपने कार्य में उल्लेखनीय सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया।


👥 उपस्थित अधिकारीगण:

  • डॉ. जे. एल. दरियो – नानगूर
  • डॉ. ऋषभ साव – तोकापाल
  • डॉ. रितेश सिंह – लोहंडीगुड़ा
  • डॉ. पी. एन. शांडिल्य – बस्तर
  • डॉ. प्रदीप बघेल – बड़े किलेपाल
  • डॉ. पी. एल. मंडावी एवं डॉ. हरीश मरकाम – दरभा
  • खंड चिकित्सा अधिकारी – बकावंड

बैठक की जानकारी प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी श्री शकील खान द्वारा प्रदान की गई।


🖋️ रिपोर्ट: 4thColumn ब्यूरो | स्रोत: जिला स्वास्थ्य विभाग, बस्तर


📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!

👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:

🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket