रौनक राठी ने दिए कैपिटल रेसिंग और फंड मैनेजमेंट के व्यावहारिक टिप्स: जगदलपुर : बस्तर विश्वविद्यालय (बीयू) में शनिवार को "रेसिंग कैपि...
रौनक राठी ने दिए कैपिटल रेसिंग और फंड मैनेजमेंट के व्यावहारिक टिप्स:
जगदलपुर : बस्तर विश्वविद्यालय (बीयू) में शनिवार को "रेसिंग कैपिटल एंड मैनेजिंग फाइनेंस फॉर स्टार्टअप्स" विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वाणिज्य एवं मनोविज्ञान अध्ययनशाला के संयुक्त प्रयास से हुआ।
मुख्य वक्ता के रूप में कंपनी सेक्रेटरी रौनक राठी ने स्टार्टअप की शुरुआत, फंडिंग स्रोत, पूंजी जुटाने की रणनीतियां और वित्तीय प्रबंधन की बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि किस तरह सीमित संसाधनों के साथ भी प्रभावी वित्तीय योजना बनाकर स्टार्टअप को स्थिर और लाभकारी बनाया जा सकता है।
कार्यशाला में विश्वविद्यालय के छात्रों, शोधार्थियों और युवा उद्यमियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहन देना और युवाओं को व्यवसायिक दुनिया के वित्तीय पहलुओं के लिए तैयार करना था।
कार्यशाला का संचालन संयोजक मंडल द्वारा किया गया और अंत में प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर भी वक्ता द्वारा दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं