Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपाल में लगाई चौपाल, ग्रामीणों को दी विकास की सौगात

• सुशासन तिहार के अंतर्गत पहुंचे मुख्यमंत्री, 1 करोड़ 11 लाख रुपये की घोषणाएं कीं  : जगदलपुर :  सुशासन तिहार के तहत आज ग्राम नारायणपाल का मा...

सुशासन तिहार के अंतर्गत पहुंचे मुख्यमंत्री, 1 करोड़ 11 लाख रुपये की घोषणाएं कीं :



जगदलपुर : सुशासन तिहार के तहत आज ग्राम नारायणपाल का माहौल बेहद खास रहा, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय गांव पहुँचे। अपने जनप्रतिनिधि को सीधे अपने बीच पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी और गर्व की झलक साफ दिखी।



मुख्यमंत्री ने नारायणपाल के ऐतिहासिक देवगुड़ी परिसर में आम के पेड़ की छांव में चौपाल लगाई और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर उनके साथ सांसद श्री महेश कश्यप, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह और सचिव डॉ. बसव राजू एस. मौजूद रहे।



चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विकास की दिशा में बड़ी घोषणाएं करते हुए नारायणपाल माध्यमिक शाला भवन हेतु 20 लाख, प्राथमिक शाला मंदिरपारा के लिए 20 लाख, स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट लगाने हेतु 15 लाख, व्यावसायिक परिसर निर्माण के लिए 20 लाख, सी.सी. सड़क (गोवर्धन भाटा से बोधघरा घर तक 600 मीटर) के लिए 15 लाख, दो पुलियों के निर्माण हेतु 12 लाख और धरमु घर से नाव घाट तक 300 मीटर सी.सी. सड़क के लिए 9 लाख रुपये स्वीकृत किए।


इस प्रकार कुल 1 करोड़ 11 लाख रुपये की योजनाएं स्वीकृत कर मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों को एक बड़ी सौगात दी। गांव के विकास को मिली इस रफ्तार से ग्रामीणों में नया उत्साह देखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket