Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

कठोरी पर्व: ग्रामीणों ने धान की अच्छी पैदावार के लिए की पूजा-अर्चना

  कठोरी पर्व: ग्रामीणों ने धान की अच्छी पैदावार के लिए की पूजा-अर्चना: बैकुंठपुर :  ग्रामीण अंचलों में पारंपरिक कठोरी पर्व की धूम रही। गाँव ...

 कठोरी पर्व: ग्रामीणों ने धान की अच्छी पैदावार के लिए की पूजा-अर्चना:

बैकुंठपुर : ग्रामीण अंचलों में पारंपरिक कठोरी पर्व की धूम रही। गाँव के लोगों ने मिलकर धान की अच्छी फसल और समय पर बारिश के लिए पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने देवालयों में देवताओं का आह्वान किया और सामूहिक रूप से खेतों की तैयारी शुरू की।

ग्राम टेंगनी में विशेष आयोजन हुआ, जहाँ पूजा स्थल पर ही प्रतीकात्मक रूप से 5-5 मुट्ठी धान बोकर खेती की शुरुआत की गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है, जो फसल की समृद्धि और गांव की खुशहाली का प्रतीक मानी जाती है।

इस आयोजन में पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सबने पारंपरिक वेशभूषा में श्रद्धा के साथ पूजा की और अच्छे मौसम तथा भरपूर पैदावार की कामना की।

ग्रामीणों की आस्था और परंपरा का संगम बना कठोरी पर्व।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket