कन्या विवाह योजना में गड़बड़ी पर विधानसभा में हंगामा, 8 लाख के बजट में खर्च हुए 33 लाख: रायपुर : विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कन्या वि...
कन्या विवाह योजना में गड़बड़ी पर विधानसभा में हंगामा, 8 लाख के बजट में खर्च हुए 33 लाख:
रायपुर : विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कन्या विवाह योजना में गड़बड़ी को लेकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक संदीप साहू ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 2022-23 से फरवरी 2025 तक कराए गए विवाहों का ब्यौरा मांगा। उन्होंने पूछा कि कितने जोड़ों की शादी कराई गई और उन्हें कितने का उपहार दिया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 16 जोड़ों की शादी के लिए 8 लाख रुपये का बजट था, लेकिन कुल खर्च 33 लाख रुपये हो गया। इस भारी वित्तीय असंगति को लेकर विपक्ष ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
सदन में इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई। विपक्ष ने इसे सरकारी धन की बर्बादी करार दिया और जांच की मांग की, जबकि सत्तापक्ष ने सफाई देते हुए खर्च बढ़ने के कारणों का ब्यौरा देने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं