नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई: राशन का इंतजार कर रहे 26 नक्सली ढेर, सरेंडर नक्सली की सूचना से मिली सफलता: बीजापुर/दंतेवाड़ा : छत्...
नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई: राशन का इंतजार कर रहे 26 नक्सली ढेर, सरेंडर नक्सली की सूचना से मिली सफलता:
बीजापुर/दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 नक्सलियों को मार गिराया। ये नक्सली राशन का इंतजार कर रहे थे और उसके मिलते ही ठिकाना बदलने वाले थे, लेकिन सरेंडर नक्सली दिनेश की सटीक सूचना से उनका पूरा प्लान फेल हो गया।
सुरक्षा बलों ने तीन स्तरों में घेराबंदी कर ऑपरेशन को अंजाम दिया। जब जवानों ने हमला किया, तो नक्सली संभलने का मौका भी नहीं पा सके। घंटों चली इस मुठभेड़ के दौरान ग्रामीण सहमे रहे। एक ग्रामीण ने बताया, "जैसे ही फायरिंग शुरू हुई, हम डर के मारे अपने घरों में छिप गए।"
इस ऑपरेशन को सुरक्षा एजेंसियों की अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में गिना जा रहा है। नक्सली संगठन को बड़ा झटका देने वाले इस मिशन में कई वांछित नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं